19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका जिले का सीडी रेशियो को 37.74% से बढ़ाकर 40% तक पहुंचाएं बैंक : डीसी

पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक तथा झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक का प्रदर्शन निराशाजनक रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी.

दुमका. उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में डीसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय त्रैमासांत दिसम्बर तक दुमका जिले के बैंको की प्रगति पर समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने दुमका जिले का वार्षिक ऋण योजना लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने हेतु निर्देशित किया. जिले के सीडी रेशियो को 37.74% से बढ़ाकर 40% तक लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक तथा झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के सीडी रेशियो के निराशाजनक रहने पर क्षोभ प्रकट करते हुए उपायुक्त ने कहा कि संबंधित बैंक समन्वयक यथाशीघ्र इसे मानक के अनुसार पूर्ण करें. उपायुक्त ने आगे चर्चा के दौरान सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित सभी क्लेम सेटलमेंट को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें अन्यथा उन बैंक शाखा प्रबन्धकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक दुमका को निर्देशित किया गया कि आरसेटी दुमका से प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रशिक्षणार्थियों को ससमय ऋण उपलब्ध करना सुनिश्चित करें एवं सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत पीएमईजीपी, पीएमएफ़एमई, पीएम स्वनिधि एवं एसएचजी लिंकेज शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें. बैठक में भारतीय रिजर्ब बैंक से नितिन गौरव, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक चन्द्रशेखर पटेल, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी बैंकों के जिला समन्वयक तथा जेएसएलपीएस से सभी बीपीएम उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel