संवाददाता, दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल दुमका के एमबीबीएस प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गयी है. परीक्षा के लिए मॉडल कॉलेज विजयपुर दुमका को केंद्र बनाया गया है. बुधवार को जहां एमबीबीएस प्रथम वर्ष के प्रथम पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई, वहीं गुरुवार को एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के सप्तम पत्र की परीक्षा हुई. ये परीक्षाएं 26 सितंबर तक चलेंगी. परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन के लिए सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ मेरी मार्ग्रेट टुडू को केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है. महाविद्यालय से हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ पीयूष राज को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. परीक्षा में दोनों वर्षों के कुल 200 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा में वीक्षण का कार्य महाविद्यालय के शिक्षक डॉ सकीना बानो, रमण मोहित मरांडी, मनीषा कच्छप और वर्षा कुमारी कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के शोधार्थी उपेंद्र मरांडी और ठाकुर हांसदा भी वीक्षण कार्य में शामिल हुए. इसके अतिरिक्त एसपी लॉ कॉलेज के बैकलॉग सेमेस्टर IV एवं सेमेस्टर VI की परीक्षा भी 15 सितंबर से मॉडल कॉलेज दुमका में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

