एसडीओ ने मसलिया में पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, मसलिया. अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने मसलिया प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे मसलिया के शिवपद दे और दतियारपुर गांव के रबीन्द्र हांसदा की पीडीएस दुकान पर पहुंचे. शिवपद दे की दुकान में कार्डधारियों की सूची और सूचना बोर्ड उपलब्ध नहीं था. गोदाम में खाद्यान्न की बोरियां भी व्यवस्थित ढंग से नहीं रखी गई थीं. वजन मशीन और स्टॉक पंजी की जांच की गई. एसडीएम ने निर्देश दिया कि दो दिनों के भीतर कार्डधारियों की सूची और सूचना बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाये. रवींद्र हांसदा की दुकान बंद पायी गयी, जिसपर ताला लटका हुआ था. सूचना बोर्ड पर बीमारी के कारण बाहर जाने की जानकारी अंकित थी, जिससे भंडार और पंजी की जांच नहीं हो सकी. स्थानीय कुछ कार्डधारकों से पूछताछ की गयी और राशन कार्ड दिखाने को कहा गया. गांव के मकलु हेंब्रम, बालिका दास और अनिल हांसदा के राशन कार्ड देखने पर यह स्पष्ट हुआ कि अगस्त माह का राशन उन्हें नहीं मिला है. एसडीएम ने कहा कि किस परिस्थिति में अगस्त माह का राशन नहीं वितरित किया गया, इस संबंध में संबंधित पीडीएस दुकानदार से स्पष्टीकरण लिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान बीडीओ सह एमओ मो अजफर हसनैन, प्रमुख बासुदेव टुडू, विधायक प्रतिनिधि निशित वरण गोलदार, प्रभारी एजीएम नरेश प्रसाद यादव और लिपिक शंकर पंडित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

