शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीतासाल की रहनेवाली प्रेमिका को जलाने का आरोपी मंझलाडीह के मंगला देहरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शनिवार को मंगला देहरी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया गया. मामले में सरसडंगाल के फूलमुनी हांसदा ने अपनी पुत्री 21 वर्षीय विधवा महिला मकु मुर्मू को पेट्रोल डाल कर जलाने के आरोप में मंगला देहरी व उनकी पत्नी असाड़ी आहड़ी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है .दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि उनकी विधवा पुत्री का प्रेम प्रसंग तीन वर्षों से मंगला देहरी के साथ चल रहा था. लड़ाई झगड़ा होने पर 13 नवंबर को सीतासाल में मकु मुर्मू को मंगला देहरी व उसकी पत्नी ने जान से मारने की नीयत से पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास किया. जिससे उनकी पुत्री गंभीर से जख्मी हो गयी. जख्मी हालत में इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रामपुरहाट में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के उपरांत वर्दमान रेफर कर दिया गया. जहां गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. थाना में मंगला देहरी व उसकी पत्नी के विरुद्ध कांड संख्या 120/25 में बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 118(2), 109(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि आरोपी मंगला देहरी को गिरफ्तार कर दुमका भेज दिया गया है. आगे पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

