22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वदेशी अपना कर देश को सशक्त बनायें : दुर्गा मरांडी

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर विसस्तरीय सम्मेलन संपन्न

जामा. प्रखंड अंतर्गत महारो में सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर जामा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, जामा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश मुर्मू, जिलामंत्री कालेश्वर लायक उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि दुर्गा मरांडी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मुख्य उद्देश्य भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और देश को वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं के केंद्र के रूप में विकसित करना है. इसके तहत घरेलू उत्पादन और खपत को बढ़ावा देना, स्वदेशी उद्योगों को मजबूत करना, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना और आयात पर निर्भरता कम करना शामिल है. इस अभियान के माध्यम से सरकार का लक्ष्य ””””””””वोकल फॉर लोकल”””””””” को प्रोत्साहित करना और सभी वर्गों के लोगों को राष्ट्रीय प्रगति में योगदान देने के लिए सशक्त बनाना है. उत्पादन और खपत में वृद्धि, घरेलू उत्पादन और भारतीय निर्मित उत्पादों की खपत को बढ़ावा देना, ताकि स्थानीय व्यवसायों को मजबूती मिले. रोजगार सृजन अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषकर किसानों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करना, स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन खादी, हथकरघा और अन्य कुटीर उद्योगों सहित स्थानीय और क्षेत्रीय निर्माताओं और सेवा प्रदाताओं को मजबूत करना है. मौके पर मंडल अध्यक्ष राजू प्रसाद दर्वे, मंडल अध्यक्ष नवलकिशोर मांझी, दुर्योधन राय, महेन्द्र मंडल, विमल मरांडी, कालेश्वर मुर्मू, रामकृष्ण हेम्ब्रम, मनोज हांसदा, रामलाल मुर्मू, रमेश मुर्मू, रामयश मांझी, हराधन मरीक, प्रदीप कुमार दर्वे, अशोक मंडल, देवेंद्र मरीक, दिलीप यादव, अजीत पंडित, तारा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel