11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलूटी समेत प्रमुख पर्यटन स्थलों का होगा विकास

Major tourist places including Maluti will be developedबैठक में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के समग्र विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. उपायुक्त ने मलूटी मंदिर परिसर के समग्र विकास की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया.

गुड न्यूज. जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक लिये गये कई निर्णय, बोले डीसी संवाददाता, दुमका शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन की उपस्थिति में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला पर्यटन संवर्धन परिषद अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के समग्र विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. उपायुक्त ने मलूटी मंदिर परिसर के समग्र विकास की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मलूटी में वीआर रूम बनाया जाये. ताकि आनेवाले पर्यटकों को मंदिरों से जुड़ी ऐतिहासिक, धार्मिक जानकारियां वर्चुअल माध्यम से मिल सके. मुख्य मंदिर के सामने पूरे परिसर को रंगीन लाइट से सुसज्जित करने तथा ग्राम गाड़ी योजना के तहत मलूटी तक बस सेवा प्रारंभ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में मयुराक्षी रिवर व्यू (सेल्फी ब्रिज) पर पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच लगाने एवं संपूर्ण ब्रिज पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग को प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया गया. विश्व पर्यटन दिवस पर 27 सितंबर के अवसर पर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर पर्यटन से जुड़ी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा उपायुक्त ने सृष्टि पहाड़ कुरुवा व सिदो कान्हू मुर्मू शौर्य स्मारक पार्क के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. वहीं संताल काटा पोखर की बाउंड्री व सौंदर्यीकरण को लेकर भी संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान विधायक आलोक सोरेन ने भी जिले में पर्यटन के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया. बैठक में जिला खेल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel