दुमका. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में देशभर के एलपीजी वितरक अपनी एक सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलन के तीसरे चरण में प्रवेश कर रहे हैं. एसोसिएशन ने घोषणा की है कि 6 नवंबर गुरुवार को देशभर में “नो मनी, नो इंडेंट” आंदोलन के तहत वितरक किसी प्रकार का इंडेंट नहीं करेंगे और कंपनी को भुगतान भी नहीं करेंगे. एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि भारत सरकार अब तक डिनोबा स्टडी रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू नहीं कर पायी है, जिसमें वितरकों का सेवा शुल्क एवं होम डिलीवरी चार्ज 150 रुपये निर्धारित करने की अनुशंसा की गयी थी. इस संबंध में एसोसिएशन ने 19 अप्रैल को भोपाल अधिवेशन में संकल्प पारित कर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा था. सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिए जाने से वितरक असंतुष्ट हैं और आंदोलन जारी रखे हुए हैं. एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे और देशव्यापी एलपीजी आपूर्ति बंद कर दी जाएगी.
कहते हैं जिलाध्यक्ष :
एसोसिएशन के आह्वान पर दुमका जिले के इंडियन ऑयल, भारत गैस एवं एचपी गैस के सभी 16 वितरकों ने भी आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया है. हमने निर्णय लिया है कि वे आंदोलन के दिन किसी भी प्रकार का भुगतान या गैस आपूर्ति आदेश नहीं देंगे.
— राजेंद्र भगत, जिला अध्यक्ष, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (इंडिया), दुमकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

