एटीम ग्राउंड में चल रहे अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट संवाददाता, दुमका दुमका के एटीम क्रिकेट ग्राउंड में राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 क्रिकेट मैच में मंगलवार को खेले गये मैच में लोहरदगा ने जामताड़ा को 110 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया. जामताड़ा के कप्तान दिलशाद खान ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया. लोहरदगा की पूरी टीम 26.5 ओवरों में 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. लोहरदगा से 28 रन हिमांशु रंजन कुमार ने बनाये, जबकि लक्ष्य कौशिक ने 25 गेंद पर 25 रन की पारी खेली. लोहरदगा के इनिंग में जामताड़ा के गेंदबाजों का काफी योगदान रहा, जिन्होंने 33 अतिरिक्त रन खर्च किए. जामताड़ा से गेंदबाजी करते हुए रितिक अनंत और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया, जबकि सोनू कुमार सिंह , आदित्य सिंह और अरविंद हांसदा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. जीत के लिए 164 बनाने उतरी जामताड़ा टीम लोहरदगा की सधी हुई गेंदबाजी के सामने केवल 21 ओवर में 59 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. लोहरदगा ने इस मैच को 110 रनों से जीत लिया. लोहरदगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु रंजन कुमार और आदित्य झा ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया, जबकि तुषार मूगदल को दो विकेट प्राप्त हुआ. मैच के मैन ऑफ द मैच हिमांशु रंजन कुमार घोषित किये गये. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें चेक व स्मृति चिह्न दिया गया. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. बुधवार का मैच जामताड़ा बनाम धनबाद के बीच दिन के 9:00 बजे से प्रारंभ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है