9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ कुमार सौरभ व डॉ रजनीकांत की पुस्तक ग्रीन केमिस्ट्री का कुलपति ने किया लोकार्पण

कुलपति ने कहा कि डॉ कुमार सौरभ एवं डॉ रजनीकांत महतो की यह पुस्तक रसायन शास्त्र के ग्रीन केमिस्ट्री की जटिल अवधारणाओं को सरल भाषा में प्रस्तुत करने का एक अभिनव प्रयास है.

संवाददाता, दुमका. एसपी काॅलेज दुमका के रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कुमार सौरभ एवं विश्वविद्यालय पीजी विभाग से डॉ रजनीकांत महतो की पुस्तक “ग्रीन केमिस्ट्री ” का विमोचन विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ. पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो (डॉ) कुनुल कांडिर ने किया. इस दौरान शिक्षाविदों, प्राध्यापकों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही. कुलपति ने कहा कि डॉ कुमार सौरभ एवं डॉ रजनीकांत महतो की यह पुस्तक रसायन शास्त्र के ग्रीन केमिस्ट्री की जटिल अवधारणाओं को सरल भाषा में प्रस्तुत करने का एक अभिनव प्रयास है, जो न केवल विद्यार्थियों बल्कि शोधकर्ताओं के लिए भी मार्गदर्शक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकाशन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गरिमा को नयी ऊंचाइयों पर ले जाते हैं. इस अवसर पर डॉ कुमार सौरभ ने अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि यह पुस्तक उनके लंबे शोध, अनुभव और विद्यार्थियों के साथ सतत संवाद का परिणाम है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक युवा पीढ़ी में रसायन विज्ञान के प्रति नई रुचि और प्रेरणा जागृत करेगी. डॉ रजनीकांत महतो ने कहा कि यह पुस्तक नयी शिक्षा नीति 2020 पर आधारित एवं विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रखकर लिखी गयी है. समारोह में विश्वविद्यालय अधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार रखे और महाविद्यालय परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी. मौके पर कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव, विज्ञान संकाय डीन डॉ संजय कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ राजीव कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार, ओएसडी टू वीसी डॉ अमिता कुमारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ रीना नीलिमा लकड़ा, एसपी कॉलेज प्राचार्य डॉ केपी यादव, रसायन विज्ञान विभाग से डॉ हशमत अली, डॉ वेद प्रकाश सहाय, अर्थशास्त्र विभाग से प्रो हिमांशु डुंगडुंग, समाजशास्त्र विभाग से डॉ सुजीत कुमार आर्य की गरिमामयी उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel