दुमका. एसपी कॉलेज में मंगलवार से तीन दिवसीय लाल हेंब्रम मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्साह और जोशपूर्ण माहौल में हुआ. अतिथि पूर्व खिलाड़ी ब्रेंटियस किस्कू, प्रभारी प्राचार्य डॉ केपी यादव और विवि के खेल निदेशक डॉ एसटी खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहले दिन ग्रुप-ए का मुकाबला वीर बाजार दुमका और बसेज फुर्गल एकेडमी बोलपुर के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में वीर बाजार दुमका ने 1–0 से जीत दर्ज कर सेकेंड राउंड में जगह पक्की की. दूसरा मैच शरद शिकारी गोड्डा और बीएसके कॉलेज बरहरवा के बीच खेला गया. इसमें शरद शिकारी गोड्डा ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि पहले क्वार्टर फाइनल में वीर बाजार दुमका का सामना शरद शिकारी गोड्डा से हुआ, जिसमें वीर बाजार दुमका ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में कदम रखा. दूसरे क्वार्टर फाइनल में खागा चौक, पाकुड़ ने नीम बागान को 4–1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया. पहला सेमीफाइनल 20 अगस्त को खेला जायेगा, जिसमें वीर बाजार दुमका का मुकाबला खागा चौक, पाकुड़ से होगा. दूसरा सेमीफाइनल 21 अगस्त को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

