13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हुई कोमल व अंजु

रांची के गणपत राय इंडोर स्टेडियम खेलगांव होटवार में आयोजित अंडर-23 सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल व महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ मंत्री ने किया.

संवाददाता, दुमका रांची के गणपत राय इंडोर स्टेडियम खेलगांव होटवार में आयोजित अंडर-23 सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल व महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह व अन्य अतिथियों ने किया. शुरुआत बजरंगबली के पूजन के बाद पहलवानों से परिचय के साथ किया गया. सभी सम्मानित अतिथियों के द्वारा दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के तैल्यचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया. श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार, हॉकी झारखंड के महासचिव विजय कुमार सिंह और दुमका जिला कुश्ती संघ के सचिव संदीप कुमार जय बमबम, कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार गोस्वामी के अलावा देश भर के महिला एवं पुरुष पहलवान जो इस कुश्ती के कुंभ में दाव आजमाने के लिए शामिल हुए. दुमका जिला कुश्ती संघ के सचिव संदीप कुमार जय बमबम ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता दुमका जिला से दो महिला पहलवान कोमल मरांडी और अंजू टुडू झारखंड टीम में शामिल हैं, जो दुमका के लिए गर्व की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel