9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि मेला के जरिये तीन किसानों के बीच सोलर पंपसेट का वितरण

जॉयेस बेसरा ने कहा कि किसानों की उन्नति के बिना क्षेत्र का समुचित विकास संभव नहीं है. सोलर पंपसेट वितरण से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी.

काठीकुंड. प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, सांसद प्रतिनिधि जॉन सोरेन एवं प्रमुख बिमला नीपू सोरेन उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि जॉयेस बेसरा ने कहा कि किसानों की उन्नति के बिना क्षेत्र का समुचित विकास संभव नहीं है. सोलर पंपसेट वितरण से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे उत्पादन में वृद्धि होगी. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का उपयोग समय की मांग है. सरकार किसानों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ लेकर किसान अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं. प्रमुख ने कहा कि महिलाएं भी कृषि क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं. इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के सह निदेशक डॉ एके साहा ने किसानों को संबोधित करते हुए कृषि कार्य में वृद्धि लाने के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी. उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में शरीफा की खेती के महत्व को रेखांकित किया. वहीं वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र मोहन ने मृदा परीक्षण, संरक्षक उपायों एवं उन्नत बीजों के प्रयोग पर जानकारी दी. वैज्ञानिक डॉ किरण कंदिर ने जलवायु एवं मौसम में हो रहे परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए कृषि कार्यों को अनुकूलित करने पर जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान ””””कृषि समृद्धि योजना”””” के तहत तीन लाभुक किसानों – लालचंद पाल, नूतन देवी और शिवरातिया देवी को 2 एचपी क्षमता का सोलर पंपसेट वितरित किया गया. कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी गौतम कुमार, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिव कुमार, बीडीओ सौरव कुमार, सीओ ममता मरांडी, जेएसएलपीएस के डीपीएम निशांत एक्का, आईएफएफआईसीओ सेल्स मैनेजर नवीन कुमार राय, पौधा संरक्षण निरीक्षक अखिलेश झा, बीटीएम काठीकुंड डाइमंड राज कुणाल के साथ विभिन्न प्रखंडों के बीटीएम व सैकड़ों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel