10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में हर पटाखे दुकान पर अग्निशमन यंत्र रखें : डीसी

उपायुक्त ने कहा कि छठ घाटों की साफ-सफाई उच्च स्तर की होनी चाहिए तथा किसी भी घाट पर गंदगी न रहे. बताया गया कि सभी छठ घाटों पर सफाई कार्य जारी है.

निर्देश. दुकानें यज्ञ मैदान, गांधी मैदान व आउटडोर स्टेडियम में ही लगेंगी

संवाददाता, दुमका

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में दीपावली व छठ पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. इसमें उपायुक्त ने लाइसेंसी एवं गैर-लाइसेंसी पटाखा दुकानों के संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक पटाखा दुकान पर अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य है, अन्यथा संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पटाखों की दुकानें यज्ञ मैदान, गांधी मैदान एवं आउटडोर स्टेडियम जैसे चयनित स्थलों पर ही लगायी जाये. उपायुक्त ने कहा कि छठ घाटों की साफ-सफाई उच्च स्तर की होनी चाहिए तथा किसी भी घाट पर गंदगी न रहे. बताया गया कि सभी छठ घाटों पर सफाई कार्य जारी है. बासुकिनाथ के घाटों की सफाई भी बेहतर ढंग से कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से अपने-अपने क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण करें. सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करें. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि छठ महापर्व में साफ-सफाई का विशेष महत्व है. जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने समितियों से अपील की कि श्रद्धा के साथ-साथ सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाए और पानी के अंदर किसी भी प्रकार की विद्युत सजावट से बचें.

छठ घाटों पर होगी बैरिकेडिंग, लगेंगी स्ट्रीट लाइट

उपायुक्त ने कहा कि सभी स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त किया जाये. गहरे पानी वाले क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था हो. ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों में भी बैरिकेडिंग करायी जाये. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विद्युत तारों, हाइटेंशन लाइनों एवं सजावटी वायरिंग की जांच कर ली जाये. ताकि शॉर्ट सर्किट या दुर्घटना की संभावना न रहे. उन्होंने यह भी कहा कि समिति के सदस्य पानी के भीतर विद्युत साज-सज्जा का कार्य न करें. उपायुक्त ने कहा कि छठ घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये. सभी घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था, अग्निशमन वाहन की तैनाती, मेडिकल टीम व एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाये. स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जायें. ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके. कंट्रोल रूम के माध्यम से मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel