दुमका नगर. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा झारखंड के निर्देशानुसार प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा के दुमका दौरे के दौरान जिलाध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव के आवास पर औपचारिक बैठक आयोजित हुई. संचालन जिला महासचिव विनय कुमार ने किया. बैठक में महासभा की गतिविधियों की समीक्षा हुई. सामाजिक जिम्मेदारियों पर चर्चा की गयी. दुमका इकाई की पारदर्शिता की सराहना की गयी. विवाह योग्य चित्रांश युवक-युवतियों के लिए बनाये गये ग्रुप को राज्य स्तर पर जोड़ने एवं आकस्मिक चिकित्सा सहायता हेतु समिति गठन का निर्णय लिया गया. सदस्यता अभियान व राजनीतिक भागीदारी पर भी चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

