दुमका. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में शुक्रवार को कबाड़ से जुगाड़ विषय पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्राचार्य आशीष हेंब्रम के निर्देशन में किया गया. प्रतियोगिता में वर्ग 8 से 12 तक के कुल 84 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी प्रतिभागी प्रखंड स्तर पर चयनित 5-5 टीमों के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुरूप दीप प्रज्वलन के साथ डायट प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी, निर्णायक मंडल के सदस्य सेवानिवृत्त शिक्षक कामाख्या नारायण सिंह, डॉ विनोद कुमार और सुमन शंकर पीयूष ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिभागियों ने कबाड़ से उपयोगी वस्तुएं बनाकर सृजनशीलता का परिचय दिया. प्रदर्शनी में गुलदस्ता, सजावट सामग्री, डोरमेट, डस्टबिन, हैंडबैग, लगेज बैग आदि आकर्षण का केंद्र रहे. प्रतियोगिता में राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय मसलिया के छात्र विनोद सोरेन एवं साथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिकारीपाड़ा की छात्रा अन्ना सालीन मरांडी एवं टीम को द्वितीय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तालडंगाल, मसलिया की बिलुका किस्कू एवं टीम को तृतीय तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ की लक्ष्मी कुमारी एवं टीम को चतुर्थ स्थान मिला. विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम संचालन, स्वागत भाषण और विषय प्रवेश प्रियंकर परमेश ने किया. आयोजन को सफल बनाने में किशोर कुमार मंडल, सुब्रत गोराई, रेखा साव, चांदनी कुमारी, प्रकाश हेंब्रम, ओमप्रकाश और सनातन टुडू की सराहनीय भूमिका रही. मौके पर देव लक्ष्मी, मिथू सेन नंदी, राजेश रंजन, मिथुन नंदी, संध्या रानी, प्रीतम कुमार सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

