प्रतिनिधि, रामगढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत, सक्रिय और गतिशील बनाने के उद्देश्य से रामगढ़ इकाई की विस्तृत बैठक रविवार को जोगिया स्थित उच्च विद्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जामा विधायक डॉ लुइस मरांडी उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड के प्रत्येक बूथ की मजबूती के लिए बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के चयन, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जोन में विभाजन तथा संगठन सुदृढ़ करने के अन्य कदमों पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यकर्ताओं ने दीपावली तक बूथ लेवल एजेंट चयन की प्रक्रिया पूर्ण करने का संकल्प लिया. डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता दिवंगत गुरु शिबू सोरेन द्वारा स्थापित पार्टी के सच्चे प्रतिनिधि हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने बूथ को मजबूत बनायें, क्योंकि बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही पंचायत और स्थानीय समस्याओं से सबसे अधिक परिचित होते हैं. संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत आवश्यक है. बैठक की शुरुआत में रामगढ़ प्रखंड के झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मान भी किया गया. सम्मानित कार्यकर्ताओं में उज्ज्वल कुमार मंडल, राउत, सुशील मुर्मू, उदय मरांडी, बुदाय मरांडी और सोनाय मरांडी शामिल थे. बैठक में प्रखंड सचिव नंदलाल प्रसाद राउत, कोषाध्यक्ष अशोक मंडल, केंद्रीय समिति सदस्य शिवलाल मरांडी, महिला मोर्चा अध्यक्ष मर्शिला मरांडी सहित पंचायत इकाइयों के सभी अध्यक्ष, सचिव और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

