संवाददाता, दुमका झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा पोखरा चौक दुमका में रविवार को केंद्र सरकार के विरोध में एक जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. यह प्रदर्शन झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा पारित पीएम-सीएम की गिरफ्तारी से जुडे संविधान के 130 वें संशोधन विधेयक के खिलाफ था. इस दौरान केंद्र सरकार का पुतला दहन कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व झामुमो जिला सचिव निशित वरन गोलदार ने किया. इसमे झामुमो के कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रमुख रूप से जिला प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी, जिला संगठन सचिव रवि यादव, महिला मोर्चा जिला सचिव सबिता टुडू, दुमका प्रखंड अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी, सचिव विजय मल्लाह, बासुदेव टुडू, सत्तार खान, महेश गण, शिवलाल मरांडी, शिबू चक्रवर्ती, पराक्रम शर्मा, मधु अली खान, सिराज अंसारी, कृष्णा देवी सहित महिला मोर्चा की कार्यकर्ता और सक्रिय कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

