15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड@25….रजत जयंती पर पूरे जिले में जश्न, विधायक डॉ लुईस मरांडी ने लाभुकों को दी चाबी

दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरकार की जनकल्याण योजनाओं का वितरण, गृह प्रवेश, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संकल्प सभाओं का आयोजन किया गया. ग्रामीण अंचलों में अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया गया.

दुमका. झारखंड राज्य स्थापना दिवस व रजत जयंती समारोह के अवसर पर दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरकार की जनकल्याण योजनाओं का वितरण, गृह प्रवेश, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संकल्प सभाओं का आयोजन किया गया. ग्रामीण अंचलों में अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया गया. वहीं शिक्षण संस्थानों में जनजातीय पखवाड़ा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये झारखंडी अस्मिता का रंग बिखेरा गया. जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित समारोह में विधायक डॉ लुईस मरांडी ने प्रखंड के 51 अबुआ आवास लाभुकों को ताला और चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया. मौके पर सभी पंचायतों से दो-दो लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी दी गयी. इनमें चिकनियां पंचायत की चुनी बास्की व कल्पना देवी, नवाडीह की ललीता देवी, टेंगधोवा की अनिता मुर्मू व बेटी मरांडी, थानपुर की चुड़की हेम्बरम व बिबयना मरांडी, सिमरा की बदामी देवी व छुकु कुमर तथा सरसाबाद की प्रमिला देवी व अनिता देवी शामिल थीं. कार्यक्रम में बीडीओ डॉ विवेक किशोर, एमओ गिरेंद्र यादव, जिला पार्षद कालेश्वर सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू समेत अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. वहीं, जामा प्रखंड के सिकटिया पंचायत में स्थापना दिवस के अवसर पर अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों का गृह प्रवेश कराया गया. अबुआ आवास योजना के लाभुकों में मोदी देवी, जितनी देवी, श्यामलता और ग्राम रामपुर की किरण देवी शामिल थीं. वहीं पीएम आवास योजना के लाभुक अरुण कुमार महतो को गृह प्रवेश कराया गया. मौके पर मुखिया गोखुल सोरेन, उपमुखिया अनिल राउत, पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी, झामुमो पंचायत अध्यक्ष लम्बोदर यादव, सचिव अमन कुमार शर्मा एवं ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में स्थापना दिवस की रजत जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख हुदू मरांडी, बीडीओ एजाज आलम, सीओ कपिलदेव ठाकुर और एलइओ तेरेसा मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अबुआ आवास योजना के उर्मिला देवी, सदानंद मांझी, मिठुन मुर्मू समेत 5 लाभुकों को तथा पीएम आवास योजना के अशरफ अंसारी, कुंती देवी को चाबी सौंपी गयी. रंगोली प्रतियोगिता में आशा क्लस्टर प्रथम और प्रखंड महिला कर्मी दल द्वितीय स्थान पर रहे. प्रखंड आवास समन्वयक दिनेश गुप्ता, लेखापाल विक्की शर्मा, सचिव गौतम मंडल आदि को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं गोपीकांदर प्लस टू उच्च विद्यालय में जनजातीय पखवाड़ा और स्थापना दिवस के अवसर पर पारंपरिक नृत्य, वॉल पेंटिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. प्राचार्य योगेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने झारखंड की सांस्कृतिक परंपरा को प्रस्तुत किया. मौके पर पीजीटी संतोष कुमार दास, उत्तम कुमार मंडल, संजीता मुर्मू, विश्वजीत सिंह, अजित कुमार रजवार, प्रयोगशाला सहायक अजीत कुमार मोदी, प्रेम मुर्मू, रितेश रंजन सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. जबकि मसलिया विकास भवन सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख वासुदेव टुडू और बीडीओ मो अजफर हसनैन ने पूर्ण आवास लाभुकों को चाबी सौंपी. कार्यक्रम में बीडीओ ने आवास लाभुकों से स्वच्छता, शौचालय निर्माण और बिजली-पानी कनेक्शन के संकल्प दिलाए. वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रखंड में कुल 4000 आवास निर्माणाधीन हैं, जिनमें से 653 अबुआ आवास, 72 प्रधानमंत्री आवास और 63 जनमन आवास पूर्ण हो चुके हैं. सरैयाहाट प्रखंड के 25 पंचायतों में स्थापना दिवस की रजत जयंती पर 547 आवास लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. इनमें 405 अबुआ आवास, 96 प्रधानमंत्री आवास, 26 पीएम जन-मन और 20 बिरसा आवास शामिल हैं. मौके पर संकल्प सभा में ग्रामीणों ने आवासों को स्वच्छ व सुरक्षित रखने का वचन लिया. कार्यक्रम में बीपीओ कन्हैयालाल झा, मुखिया निर्मल सोरेन, पंचायत स्वयंसेवक अजय कुमार साह सहित लाभुक व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel