9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका में शुरू हुआ प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट, अंडर-16 में स्नेह और आयुष ने सेमीफाइनल में बनायी जगह

Jharkhand News, Dumka News, दुमका : दुमका के इंडोर स्टेडियम में 3 दिवसीय प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. इसका शुभारंभ DIG सुदर्शन प्रसाद मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बैडमिंटन खेलकर किया. इस टूर्नामेंट का आयोजन जिला खेलकूद एवं बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शुरू हुआ है. खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने अतिथियों का स्वागत किया.

Jharkhand News, Dumka News, दुमका : दुमका के इंडोर स्टेडियम में 3 दिवसीय प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. इसका शुभारंभ DIG सुदर्शन प्रसाद मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बैडमिंटन खेलकर किया. इस टूर्नामेंट का आयोजन जिला खेलकूद एवं बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शुरू हुआ है. खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने अतिथियों का स्वागत किया.

टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए DIG श्री मंडल कहा कि संताल परगना के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. निश्चित रूप से आनेवाले समय में यहां के खिलाड़ी भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दुमका सहित पूरे प्रमंडल को गौरवान्वित करेंगे.

अंडर-16 के मुकाबले में आयुष भगत ने सौरित कुमार को, आदित्य ने गुलशन को, ऋषि अग्रवाल ने मोहित को, संदीप सोरेन ने आतिफ अंसारी को, मुकुंद कुमार ने ऋषभ को, स्नेह शर्मा ने विपिन कुमार को, आदित्य तिवारी ने निशिकांत को, अंचित सिंहानिया ने प्रिंस राज को, ऋषभ कुमार ने पल्लव राज को, आयुष भगत ने ऋषि राज को पराजित कर अले चक्र में प्रवेश पाया, जबकि क्वाटर फाइनल में स्नेह शर्मा ने संदीप कुमार सोरेन को, आयुष भगत ने आदित्य तिवारी को, हर्ष सोरेन ने वेदांत राजगढ़िया को तथा आदित्य मनोज ने दिवस सहाय को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Also Read: Cyber Crime News : देवघर और दुमका से 13 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, KYC अपडेट के नाम पर लोगों से ठगी

इस टूर्नामेंट के अंतर्गत पुरुषों के लिए ही प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी है. इसके अंतर्गत मेंस ओपन, मेंस डबल, मेंस वेटरन तथा 16 वर्ष से कम आयु के बालकों के लिए सिंगल्स टूर्नामेंट आयोजित की जा रही है.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी अभियान आरके मिश्रा, डीएसपी विजय कुमार, सार्जेंट पीके सिंह, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, डॉ तुषार ज्योति मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel