प्रतिनिधि, नोनीहाट नोनीहाट–हंसडीहा रेलखंड पर रविवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट रेलवे स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर उत्तर चंद्रदीप गांव के पास पोल संख्या 87/3–87/4 के बीच हुई. पहचान चंद्रदीप गांव निवासी पावनी देवी (65 वर्ष) के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार पावनी देवी रेल ट्रैक पार कर रही थीं, इसी दौरान अचानक आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा पुलिस मौके पर पहुंची. शव को ले जाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की. बताया कि मृतका का पुत्र दैनिक मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया हुआ है. परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया गया, जिस पर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले की जांच-की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

