21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jharkhand by election : संताल परगना छोड़ कहीं से चुनाव जीत नहीं सका सोरेन परिवार : बाबूलाल मरांडी

मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पार्टी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के समर्थन और कहा कि संताल परगना छोड़ कहीं से चुनाव जीत नहीं सका सोरेन परिवार

दुमका : भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पार्टी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के समर्थन में दुमका सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया और चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार झारखंड में संताल परगना छोड़ कर कहीं से चुनाव जीत नहीं सका है.

इसलिए चुनाव के वक्त बार-बार सोरेन खानदान दुमका की ओर देखता है. इस बार के उपचुनाव में दुमका विधानसभा क्षेत्र की जनता इतना अधिक समर्थन भाजपा को देगी कि सोरेन परिवार भविष्य में दुमका आने की हिम्मत नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार दगाबाज है, जिसने राज्य की जनता से जो वादे किये, वह पूरा नहीं किया. वादे के तहत किसानों के ऋण माफ नहीं किया.

उलटे किसानों को मिल रही सहायता को भी बंद कर देने का काम किया. नौकरी की आस लगाये बेरोजगारों-नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात पर भी इस सरकार ने चुप्पी लगा ली है. अब वे अपनी सभाओं में तो इसे लेकर कुछ बोलते भी नहीं. कहा कि स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को पांच हजार और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण युवाओं को सात हजार देने की बात कहने वाली सरकार ने बेरोजगारों को धोखा दिया.

पेंशन बढ़ाने की घोषणा पूरी न कर विधवा-बुजुर्गों से छलावा किया. बाबूलाल ने कहा कि जनता इस हेमंत सरकार से विकास की उम्मीद नहीं करें. इन्होंने सरकार बनायी है तो केवल अपने परिवार के विकास के लिए.

आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार है. जिसनें गरीबों का खाता खुलवाया. आपदा के काल में उनके खाते में पंद्रह सौ रुपये भेजे. कोरोना महामारी में नवंबर महीने तक के लिए अनाज अग्रिम भिजवाया. किसानों के खाते में पैसे भेजे. आज राज्य के बहुत से लोगों को पेंशन नहीं, राशन नहीं, उसकी फिक्र इस सरकार को नहीं है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें