सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मरकुंडा गांव की घटना, छानबीन शुरू प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मरकुंडा गांव में बंद घर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के मुताबिक गृह स्वामी बसंत शर्मा पूरे परिवार के साथ देहरादून में रहते हैं. पिछले छह माह से उसके घर में ताला लगा था. गुरुवार को जब बसंत के पिता नरसिंह मिस्त्री जो गांव के ही अपने पुराने घर में रहते हैं. वे बेटे के घर की सफाई के लिए जब पहुंचे. घर के बाहर का ताला खोलकर अंदर गये तो गोदरेज टूटा था. सारा सामान बिखरा पड़ा था. छत की सीढ़ी के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद उसने मामले की जानकारी सरैयाहाट थाना को लिखित रूप में दी. उन्होंने अपने दिए आवेदन में बताया कि घर से कांसा का बर्तन, चांदी के जेवर और कपड़े की चोरी हुई है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

