12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव से चलती है हेमंत सरकार, समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

राज्य सरकार चाहती है कि आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े. इसी उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है, ताकि प्रशासन और जनता के बीच की दूरी खत्म हो सके.

आह्वान. जनता दरबार-सह-जन संवाद में लाखों की परिसंपत्तियों का वितरण कर बोले दुमका विधायक

प्रतिनिधि, मसलिया

हेमंत सोरेन की सरकार गांव से चलती है. कार्यालय की चहारदीवारी से नहीं. सरकार का प्रयास है कि हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे, उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो. यह बातें दुमका विधायक बसंत सोरेन ने मंगलवार को मसलिया प्रखंड परिसर में आयोजित जनता दरबार-सह-जन संवाद को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े. इसी उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है, ताकि प्रशासन और जनता के बीच की दूरी खत्म हो सके.

लाखों की परिसंपत्तियों का वितरण, महिलाओं के लिए 48 लाख का ऋण

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक बसंत सोरेन, उपायुक्त अभिजीत सिन्हा, प्रमुख बासुदेव टुडू और उप प्रमुख षष्टीपद नंदी ने किया. इसके बाद महिला समूहों के बीच 48 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया, जिससे वे स्वरोजगार और छोटे व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें. इसके अलावा प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, अबुआ आवास योजना, पेंशन स्वीकृति-पत्र, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को प्रमाण-पत्र और चेक वितरित किये गये. दीदी की दुकान के लिए 19 लाख रुपये और मुद्रा लोन के लिए 29 लाख रुपये का डेमो चेक भी महिला समूहों को सौंपा गया.

जनता दरबार बना प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सेतु : डीसी

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि जनता दरबार अब सिर्फ शिकायत दर्ज करने का मंच नहीं, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पहले छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब साप्ताहिक जनता दरबार के जरिये समस्याओं का निबटारा यहीं प्रखंड स्तर पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में दो लाख महिलाएं मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी हैं, जिनको प्रति माह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है. यह राशि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मददगार साबित हो रही है.

पौधा संरक्षण केंद्र का किया शुभारंभ

इस दौरान विधायक और उपायुक्त ने मसलिया प्रखंड में पौधा संरक्षण केंद्र का भी शुभारंभ किया. किसानों को मुफ्त कीटनाशी दवाइयां और कृषि संबंधी सलाह देकर उन्हें आधुनिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आइएएस नाजिश उमर अंसारी, बीडीओ मो अजफर हसनैन, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन, संजीव प्रसाद, शिव कुमार बास्की सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. मौके पर लोगों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं, जिनके समाधान तय समय सीमा में करने का आश्वासन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel