दुमका. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की जिलास्तरीय वार्षिक समीक्षा सह योजना बैठक डीएमएमयू में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत एक्का ने की. बैठक में सभी जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार करना तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति की समग्र समीक्षा करना था. इस दौरान आरसेटी, वित्तीय समावेशन, सामाजिक संवहन एवं संस्थागत निर्माण, कौशल विकास, कृषि एवं गैर कृषि आजीविका, निगरानी एवं मूल्यांकन, एमआईएस एवं वित्तीय प्रबंधन जैसे विषयों पर रणनीति आधारित चर्चा की गयी. बैठक में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के परियोजना निदेशक स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता, चुनौतियों और आगामी कार्ययोजना पर अपने विचार साझा किए. वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति की समीक्षा पोर्टल पर आधारित डेटा के माध्यम से की गयी. निगरानी एवं मूल्यांकन प्रभारी कौशिक मंडल द्वारा प्रदर्शन संकेतकों पर आधारित विस्तृत प्रस्तुति दी गयी. बैठक का मुख्य आकर्षण ब्लॉक रैंकिंग का प्रस्तुतीकरण रहा, जिसके माध्यम से प्रखंडों के बीच सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया गया. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों की घोषणा की गयी, जिसमें प्रथम स्थान पर दुमका सदर, द्वितीय स्थान पर मसलिया तथा तृतीय स्थान पर सरैयाहाट प्रखंड रहा. इन तीनों प्रखंडों के बीपीएम को जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा विशेष रूप से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. अन्य प्रखंडों द्वारा डोमेनवार किए गए उत्कृष्ट कार्यों को भी सराहा गया तथा ऐसे प्रखंडों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बैठक में जिला वित्त प्रबंधक अमित जलान, एमआइएस प्रभारी कौशिक मंडल आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

