रानीश्वर. आसनबनी पंचायत में मंगलवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने मनरेगा के तहत क्रियान्वित बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना का निरीक्षण किया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12 कूप योजनाओं में आंशिक भुगतान किया गया है, जबकि अंतिम भुगतान के लिए वाउचर कार्यालय को उपलब्ध कराया जा रहा है. जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कुछ कूप निर्माण में विभागीय मापदंडों का उल्लंघन किया गया है. कुछ कूप प्रारंभिक स्तर पर ही निर्माणाधीन हैं, फिर भी आंशिक भुगतान कर दिया गया. जांच में यह भी पता चला कि कुछ स्थानीय वेंडर और अन्य व्यक्तियों द्वारा मनरेगा कर्मियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, जो योजना की पारदर्शिता और सही संचालन के लिए गंभीर चुनौती है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रखंडस्तरीय जांच कमेटी सहायक अभियंता मनरेगा रानीश्वर के नेतृत्व में गठित की गयी. इस दौरान संबंधित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है.बीडीओ की उपस्थिति में हुई जांच में बीपीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और रोजगार सेवक भी मौजूद थे. जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस कदम से योजना के उचित और पारदर्शी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

