दुमका नगर. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी के दिशा निर्देशन में एवं शिक्षिका प्रियांशु केसरी की देखरेख में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य समाज, परिवार और विद्यालय में पुरुषों के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करना, उनके सामने आने वाली चुनौतियों को समझना तथा सकारात्मक पुरुष आदर्शों को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी ने कहा कि एक पिता के रूप में, एक भाई के रूप में, एक शिक्षक, मार्गदर्शक और जिम्मेदार नागरिक के रूप में पुरुष हमारे समाज की मजबूती का आधार है. उनका त्याग, परिश्रम और निरंतर प्रयास हमारे परिवार और समुदाय को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. साथ ही उन्होंने उन सभी पुरुषों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने कर्म, विनम्रता और कर्तव्यनिष्ठा से समाज को समृद्ध किया है. साथ ही उन्होंने सभी को स्वस्थ, सफल एवं अन्य के लिए प्रेरणास्रोत बने रहने की कामना की. कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षिका तरन्नुम खान एवं अंजलि चक्रवर्ती ने सभी पुरुष शिक्षकों का स्वागत कर पुरुषों की भूमिका, जिम्मेदारियों और समाज निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षकों को पुरुषों के सम्मान और समानता पर आधारित संदेश दिया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, सिदो-कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी, उपप्राचार्य राजेश झा, राजदीप दत्ता एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

