शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा महाविद्यालय शिकारीपाड़ा में संस्थान के विकास में शिक्षकों की भूमिका को लेकर शनिवार को आंतरिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर्या कॉटेक्ट प्राइवेट लिमिटेड रांची के जय चौधरी, रुनु कर्मकार व प्राचार्य सिकंदर प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका एक विशिष्ट स्थान रखती है. शिक्षकों को इस बात का ध्यान रखकर ही अपने कार्यों का निर्वहन करना चाहिए. इस दौरान रुनु कर्मकार ने कहा कि शिकारीपाड़ा महाविद्यालय इस क्षेत्र में शिक्षा के विषय पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है. यहां के शिक्षक शिक्षण कार्य में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे हैं. इस क्रम में प्राचार्य के अलावा बद्रीनारायण भगत, अबुल कलाम आजाद, रोजलीना मुर्मू आदि ने अपने-अपने विचार रखे. मौके पर डॉ राम शंकर गुप्ता, सपन कुमार दां, शशिशेखर झा, नीतू कुमारी सिंह, मुरारी कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा शिक्षकेतर कर्मीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है