11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आश्रममोड़ पावर सबस्टेशन से जुड़ेंगी पश्चिमी मसलिया की पांच पंचायतें

आश्रममोड़ पावर सबस्टेशन से जुड़ेंगी पश्चिमी मसलिया की पांच पंचायतें

पंचायत समिति की बैठक में बिजली विभाग के प्रतिनिधि को निर्देश प्रतिनिधि, मसलिया. मसलिया प्रखंड के विकास भवन सभागार में बुधवार को प्रमुख बासुदेव टुडू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. विधायक प्रतिनिधि निशित वरण गोलदार, बीडीओ मो. अजफर हसनैन, उप प्रमुख षष्टी पद नंदी तथा अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में बिजली, जेएसएलपीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, पेयजल, मनरेगा, वन विभाग और कृषि जैसे विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई. साथ ही, पहले के प्रस्तावों पर हुई प्रगति की जानकारी दी गई. प्रमुख टुडू ने कहा कि अधिकारियों को जन समस्याओं का तुरंत समाधान करना चाहिए, और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय से विकास में तेजी आएगी. मसलिया पश्चिमी की पांच पंचायतों को पालोजोरी प्रखंड के शिमला बिजली सब स्टेशन से हटाकर आश्रममोड़ सब स्टेशन से जोड़ने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए विभाग को निर्देश जारी किए गये. जेएसएलपीएस की समीक्षा में दीदी की दुकानों की जांच के लिए प्रखंड स्तरीय टीम बनाने का निर्णय हुआ. सामुदायिक शौचालयों को जल्द चालू करने और आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गये. मौके पर प्रभारी जीपीएस राजेन्द्र हांसदा, डॉ विकास कुमार, अरविंद कुमार, बलदेव हांसदा, बाबूराम टुडू, रंजीत मंडल, धरम मंडल, प्रेमलता भगत, भीम मरांडी, डॉ. अवलेश कुमार विद्यार्थी, सुनीता मुर्मू, सूरज कुमार, उषा किरण हांसदा व रवि श्रीवास्तव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel