प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा के साथ प्रखंड के तीन पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने रघुनाथपुर मोड़ स्थित दुकानदार दामोदर दत्त, रानीश्वर के नंदलाल घोष व सुखजोड़ा के इकवाल हुसैन खान की पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. तीनों दुकानों में अक्तूबर का अनाज वितरण करते हुए पाया गया. दुकानदारों द्वारा इ-पास मशीन से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था. स्टाक पंजी में अक्तूबर के लिए खाद्यान्न का प्राप्त आबंटन व वितरण भी अंकित पाया गया. पदाधिकारियों द्वारा वितरण पंजी का भी अवलोकन किया गया. पंजी के अनुसार दुकान में खाद्यान्न उपलब्ध पाया गया. एक दुकान में खाद्यान्न का बोरा वजन किये जाने पर सही पाया गया. शिकायत पुस्तिका की मांग किये जाने पर पीडीएस दुकानदारों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा सका. जिसके लिए वरीय पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के द्वारा प्रत्येक दुकान में शिकायत पुस्तिका व निरीक्षण पंजी का संधारण करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान सभी दुकानों में सूचना बोर्ड पाया गया. दुकानदारों से पूछताछ करने पर बताया कि धोती-साड़ी तथा हरा कार्ड का चावल भी वितरण किया जा रहा है. इस दौरान प्रभारी एजीएम विश्वनाथ सिंह भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

