11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीडीसी ने भैरवपुर पंचायत की योजनाओं का किया निरीक्षण

रोजगार सेवक को मनरेगा से संबंधित अभिलेखों का नियमित अद्यतन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

जामा. उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान द्वारा जामा प्रखंड के भैरवपुर पंचायत भवन एवं कोल्हुआ गांव में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया गया. उप विकास आयुक्त ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों की गुणवत्ता, अभिलेखों के रख-रखाव तथा लाभुकों की सहभागिता की विस्तार से जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में पंचायत सचिवालय भैरवपुर का जायजा लिया गया. जहां पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक उपस्थित थे. उप विकास आयुक्त ने पंचायत सचिव को पंचायत भवन की स्वच्छता एवं सभा भवन की रंगाई-पुताई करने का निर्देश दिया. मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने बरमसिया गांव में लघु कंपोस्ट योजना का स्थल जांच किया. साथ ही रोजगार सेवक को मनरेगा से संबंधित अभिलेखों का नियमित अद्यतन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बरमसिया गांव में समर राय एवं सुमेश्वर राय के आम बागवानी कार्यों का भी निरीक्षण किया. डीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र कोल्हुआ का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों की उपस्थिति पंजियों की जांच की गयी तथा पोषण वाटिका को बेहतर ढंग से विकसित करने एवं जल्द से जल्द मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति एवं शैक्षणिक वातावरण की समीक्षा की गयी.अंत में जेएसएलपीएस द्वारा भैरवपुर में संचालित लिफ्ट इरिगेशन योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान मोटर खराब पायी गयी, जिस पर संबंधित बीपीएम को मोटर की मरम्मत शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया. इसके पश्चात पलासी पंचायत स्थित तातलोई गर्म जलकुंड का भी निरीक्षण किया गया. इस मौके पर बीडीओ डॉ विवेक किशोर, बीपीओ सीताराम मुर्मू, सहायक अभियंता गुंजन राज, कनीय अभियंता बिष्णु राज, पंचायत सचिव गौरव कुमार समेत रोजगार सेवक, पंचायत सहायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel