20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं का निरीक्षण कर बीडीओ ने दिये निर्देश

बड़ी रणबहियार में विकास योजनाओं का बीडीओ ने निरीक्षण किया.

रामगढ़. रामगढ़ के बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने बुधवार को बड़ी रणबहियार पंचायत के विभिन्न ग्रामों में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उनके साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, कनीय अभियंता जनार्दन पंडित एवं रवींद्र कुमार मंडल, मनरेगा बीपीओ पंकज कुमार एवं नीतू टुडू, सहायक अमित कुमार, आवास ऑपरेटर ब्रह्मदेव कुमार तथा स्थानीय पंचायत सचिव रवींद्रनाथ पंडित तथा ग्राम रोजगार सेवक मनोज कुंअर मौजूद थे. ईटबंधा एवं ढोल कट्टा में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निरीक्षण करते हुए बीडीओ ने ढोलकट्टा के आंगनबाड़ी केंद्र के भवन को 28 फरवरी तक विभाग को हस्तगत करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. जबकि ईटबंधा के आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की ढलाई को 28 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश बीडीओ ने दिया. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ढोलकट्टा में निरीक्षण के दौरान नामांकित 54 में से 31 बच्चे उपस्थित मिले. मध्याह्न भोजन योजना में मीनू के अनुसार बुधवार को सोयाबीन दिया जाना था. लेकिन सोयाबीन की बजाय हरी सब्जी दी गयी थी. बीडीओ ने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने तथा एमडीएम के मीनू का पालन करने का निर्देश संबंधित शिक्षकों को दिया. साथ ही विद्यालय के शौचालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए संबंधित पंचायत सचिव को विद्यालय परिसर में 15वें वित्त आयोग की राशि से शौचालय निर्माण करने का निर्देश भी दिया. पंचायत सचिवालय के निरीक्षण के दौरान कैशबुक अपडेट न रहने तथा अन्य अभिलेख एवं रजिस्टर के अपडेट ना रहने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित पंचायत सचिव को सभी अभिलेख एवं कैश बुक एक सप्ताह के भीतर अद्यतन कर उनके सामने उपस्थित करने का निर्देश दिया. वहीं ईटबंधा में दिनेश राव तथा अनीता देवी की मनरेगा संचालित टीसीबी योजना में सूचना पट्ट नहीं मिला. बीडीओ ने कार्यकारी एजेंसी को दो दिनों के अंदर सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया. वहीं उर्मिला देवी के लेंटर तक निर्मित अबुआ आवास का निरीक्षण के बाद उसका जियो टैग करने तथा तीसरी किस्त की राशि जारी करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया गया. ईटबंधा में ही सोनावती देवी तथा वीणा देवी को अबुआ आवास की प्रथम किस्त की राशि मिलने के बाद भी आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर बीडीओ ने दोनों लाभार्थियों को आवास निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ अपनी टीम के साथ बड़ी रणबहियार में मृणाल कांति मंडल तथा बसंती मंडल के मनरेगा द्वारा निर्मित सिंचाई कूप का निरीक्षण के दौरान कूप की गहराई की मापी कनीय अभियंताओं द्वारा करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें