बासुकिनाथ. पोषण अभियान योजना के तहत कुशमाहा पंचायत को सुपोषित पंचायत बनाने हेतु स्थिति का जायजा लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश की टीम जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कुशमाहा पंचायत के खरसुंडी एवं ठाढ़ीपाथर गांव पहुंची. टीम के सदस्यों ने दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना का सत्यापन पोषण ट्रैकर से किया. टीम ने सेविका रीना देवी एवं कंचन देवी का साक्षात्कार लिया. उनसे केंद्र संचालन के अनुभव एवं कार्यशैली के बारे में बातें की. टीम ने दोनों केंद्रों में गर्भवती, धात्री एवं 6 माह से तीन वर्ष और 3 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों की माताओं को बुलाकर पोषाहार वितरण की मात्रा एवं सामग्री, टीकाकरण, मातृ वंदना की राशि मिलने आदि के बारे में विस्तृत बातचीत की. टीम ने केंद्र में पके हुए पोषाहार एवं साफ-सफाई का जायजा लिया. टीम ने पोषण ट्रैकर में प्रविष्टि बच्चों का वजन एवं लंबाई, ऊंचाई से किया. टीम ने यह भी जांच की कि गर्भवती धात्री एवं बच्चों की माताओं को पोषाहार पैकेट बनाने एवं रखरखाव की सही जानकारी है या नहीं. मौके पर टीम में अरुणाचल प्रदेश पोषण अभियान के स्टेट कंसल्टेंट मालोम श्रृंग, झारखंड स्टेट कंसल्टेंट पोषण अभियान के माधवेश कुमार, जिला कार्यालय से सुधाकर केशरी, सीडीपीओ ऋतु कुमारी, मुखिया दामोदर गृही, पर्यवेक्षिका निहारिका मल्लिक, जूली कुमारी, प्रखंड समन्वयक स्नेहाशीष कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है