जामा. जामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खटंगी पंचायत के अगोयाबांध के मनोहर मंडल की बुधवार की सुबह इलाज के दौरान देवघर के निजी अस्पताल में मौत हो गयी. मनोहर मंगलवार अगोइया बांध मोड़ के पास अज्ञात बोलेरो की चपेट में आ गया था. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मनोहर मंडल मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैराबनी से अपने गांव की ओर वापस आ रहा था. इस दौरान अगोइयाबांध गांव से पहले तीखे मोड़ के पास खैरबनी की तरफ से आ रहे अज्ञात बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही घर वालों ने आनन-फानन में निजी वाहन से इलाज के लिए नर्सिंग होम देवघर में भर्ती कराया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. टक्कर मारने के बाद बोलेरो भागने में सफल रहा. बोलेरो का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बोलेरो पुलिस की पकड़ से बाहर बतायी जा रही है. इधर, अचानक निधन हो जाने से मनोहर मंडल के घरवालों में शोक की लहर दौड़ गयी है. मनोहर मंडल अपने पीछे पत्नी ममता देवी दो लड़के पूरण मंडल, गिरधारी मंडल एवं भरा पूरा परिवार को छोड़ गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

