21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

41 केंद्रों में हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, 1800 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्कूली छात्रों के बीच भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन सोमवार को किया गया.

दुमका. जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्कूली छात्रों के बीच भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन सोमवार को किया गया. परीक्षा का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में किया गया. अखिल विश्व गायत्री परिवार से जुड़े महेश कुमार मंडल के अनुसार भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, इतिहास, परंपरा, साहित्य, विरासत को जानने की जिज्ञासा उत्पन्न करना है. उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के लिए पंजीयन करने वाले छात्रों को पूर्व में ही अध्ययन सामग्री दी गयी थी. अध्ययन सामग्री में भारत के इतिहास, परंपरा, संस्कृति, आयुर्वेद, रोगों के परंपरागत उपचार के विषय में जानकारी देने के साथ-साथ महापुरुषों की जीवनी समेत आधुनिक जीवन शैली से संबंधित जानकारी दी गयी थी. परीक्षा में पूछे गये सारे प्रश्न अध्ययन सामग्री से संबंधित थे. उन्होंने कहा कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में नम्रता, निडरता, अनुशासन, निर्भीकता तथा बच्चों में सीखने की कला तथा उनकी बुद्धि को प्रखर करना है. महेश कुमार मंडल के अनुसार गायत्री परिवार के तत्वावधान में संपूर्ण झारखंड में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रामगढ़ प्रखंड के 41 विद्यालयाें में आयोजित परीक्षा में कुल 1800 छात्रों एवं छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा के आयोजन में राजीव कुमार, प्रफुल्ल कुमार, महेश कुमार मंडल, उमेश कुमार, विजय कुमार, रामकृष्ण पंडित, अरुण कुमार, संजय कुमार, धनंजय कुमार, मनोरमा दीदी, बजरंग कुमार,अनिल कुमार सहित अखिल विश्व गायत्री परिवार के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई. भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक अशोक कुमार ने परीक्षा के आयोजन में सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि यह सद्कार्य अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रवर्तक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य तथा माता भगवती देवी शर्मा के संरक्षण में संपन्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel