संवाददाता, दुमका जिला के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय सभागार में बैठक में विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका के रिक्त पदों को नियमानुसार भरने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वैसे सभी आंगनबाड़ी केंद्र जहां सेविका एवं सहायिका के पद रिक्त हैं, उसे जल्द नियमानुसार ढंग से प्राथमिकता के आधार पर भरे जायें. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से खुले इसे सुनिश्चित किया जाये. आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दी जानेवाली सभी सुविधाएं निश्चित रूप से मिले. इसे सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां सेविका उपस्थित नहीं रहती हैं, उनसे स्पष्टीकरण करते हुए चयनमुक्त करने का कार्य किया जाये. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का चयन करते हुए योजना का लाभ देने का कार्य किया जाये. जानकारी दी गयी की वित्तीय वर्ष 2025-26 में 37000 लाभुकों को योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य प्राप्त है. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. जानकारी दी गयी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 474 लाभुकों को योजना का लाभ देने है. अब तक 201 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उपायुक्त ने कहा कि सभी बीडीओ, सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका के साथ समीक्षा करते हुए पोषण ट्रैकर ऐप में आंगनबाड़ी केंद्र का हैंडओवर सुनिश्चित करेंगे. वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां बिजली और पानी की सुविधा नहीं है. वैसे केंद्रों की सूची तैयार कर उपलब्ध करायेंगे. जानकारी दी गयी कि लगभग 217 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय एवं 450 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि संबंधित सीडीपीओ अपने स्तर से कार्य की गुणवत्ता की जांच करेंगे. इस दौरान उन्होंने वैसी महिला पर्यवेक्षिका जिन्होंने 10 से कम आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया है. उनके वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध प्री स्कूल एजुकेशन किट, मोबाइल, बर्तन, कपड़ा खाना से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी, सभी सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

