20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत-प्रतिशत ऋण वापसी व उत्कृष्ट कार्य पर सदस्य सम्मानित

मसलिया प्रखंड की सांपचला आजीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक सभा सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नवीन कुमार श्रीवास्तव, डीएम लाइवलीहुड दिवाकर मंडल, शाखा प्रबंधक साधु चरण बोदरा एवं मुखिया सत्य नारायण टुडू ने किया। सभा में पिछले वर्ष की गतिविधियों, वित्तीय प्रगति और आजीविका उन्नयन योजनाओं पर चर्चा हुई।

मसलिया महिला स्वावलंबी सहकारी समिति वार्षिक सभा संपन्न प्रतिनिधि, मसलिया. मसलिया प्रखंड के सांपचला आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा बुधवार को हुई. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नवीन कुमार श्रीवास्तव, डीएम लाइवलीहुड दिवाकर मंडल, रानिघाघर शाखा प्रबंधक साधु चरण बोदरा एवं मुखिया सत्य नारायण टुडू ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसमें जेएसएलपीएस कर्मियों, समूह सदस्यों और ग्राम संगठन की महिलाओं ने भाग लिया. सभा में पिछले वर्ष की गतिविधियों, वित्तीय प्रगति और आजीविका उन्नयन योजनाओं पर चर्चा हुई. सीएलएफ लेखापाल और सीसी ने 2024-25 की ऑडिट और वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पेश की. शत-प्रतिशत ऋण वापसी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया. एसपीएम पंकज कुमार, डीएम लाइवलीहुड दिवाकर मंडल और बैंक मैनेजर साधु चरण बोदरा ने 2025-26 की प्राथमिकताओं, जैसे वीपीआरपी के माध्यम से वार्षिक योजना निर्माण, उच्च मूल्य फसल खेती, सामूहिक इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और गैर-कृषि उद्यमों को बढ़ावा देने पर जानकारी दी. अधिकारियों ने प्रत्येक परिवार को कम से कम तीन आजीविका गतिविधियों से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर जोर दिया और महिलाओं की सशक्त भूमिका की सराहना करते हुए सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए ठोस पहल का आह्वान किया. अध्यक्ष निर्मला मुर्मू, सचिव रानी सोरेन, कोषाध्यक्ष बसंती हेम्ब्रम, कलस्टर कोऑर्डिनेटर निरोद हेम्ब्रम, पीआरपी राजेश सोरेन, श्रीकांत शर्मा, बैंक सखी व सखी मंडल की सदस्याएं उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel