जोड़ासिमल के पास हाइवा ने ईंट लदे ट्रैक्टर में मारी टक्कर प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जोड़ासिमल के पास गोबिंदपुर–साहिबगंज स्टेट हाइवे पर कोयला लदा हाइवा और ईंट लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली का चेसिस टूट गया. इसमें बैठे मजदूर घायल हो गये. घटना से आक्रोशित मजदूरों ने हाइवा चालक काहिर शेख पर ईंट से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर बीजीआर कंपनी के पेट्रोलिंग मैनेजर मनोज चांद पहुंचे. घायल चालक को गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. ट्रैक्टर के मजदूर गुरुदेव ठाकुर और कृष्ण देहरी को हल्की चोट आयी है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक व मजूदों ने दुमका–पाकुड़ मुख्य मार्ग को दो घंटे जाम कर दिया, जिससे बड़े वाहनों का परिचालन बाधित रहा. पुलिस ने पहुंचकर जाम हटवाया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

