9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सपना, सुष्मिता और शीला ने जीती कुश्ती की बाजी

हिला मेले में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित

जनजातीय हिला मेले में गोला फेंक, लंबू कूद व घड़ा दौड़ का आयोजन लक्ष्मण और अशोक ने लगायी सबसे लंबी छलांग इनोश और अनुप्रिया का निशाना सबसे सटीक घड़ा दौड़ में सुनीता ने लगाई सबसे तेज दौड़ संवाददाता, दुमका राजकीय जनजातीय हिजला मेला खेलकूद समिति के तत्वावधान में हिजला मेला परिसर में सोमवार को पुरुष व महिलाओं के लिए तीरंदाजी, एथलेटिक्स,कुश्ती, कबड्डी, खो-खो एवं वॉलीबॉल समेत मटका फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. विभिन्न प्रतियोगिताओं में ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में इनोश मुर्मू, संजीव हांसदा तथा मुजाम सोरेन तथा लंबी कूद में लक्ष्मण हांसदा,राजीव बेसरा तथा दीपक टुडू जबकि पुरुष वर्ग के अन्तर्गत लंबी कूद में अशोक मुर्मू, रसीलाल सोरेन तथा प्रकाश हांसदा, 100 मीटर दौड़ में प्रणव पाठक, मानवेल मरांडी तथा अशोक मुर्मू, 400 मीटर दौड़ में अशोक मुर्मू, राकेश मुर्मू तथा प्रणव पाठक, मटका फोड़ में शांतनु कुमार साह, टीमू बेसरा तथा अगस्टिन मुर्मू, भारोत्तोलन में रविस्टेफन मुर्मू, दुर्गा मरांडी तथा प्रकाश चालक गोला-फेंक में मुकेश कुमार,जान हांसदा तथा शशि मिश्रा, क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. महिलाओं के लिए आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में अनुप्रिया हांसदा, शिवानी टुडू तथा सबिना हेंब्रम, कुश्ती सबजूनियर वर्ग में सपना मरांडी, प्रेरणा मरांडी तथा सनोदी बेसरा, जूनियर वर्ग में सुष्मिता मुर्मू, टेरेसा हेंब्रम तथा पूजा टुडू, सीनियर वर्ग में शीला मुर्मू, सुष्मिता मुर्मू तथा तेरेसा हेंब्रम तथा पंछी पहनी महिलाओं के घड़ा दौड़ में सुनीता हांसदा, बहामुनि हांसदा तथा सुशीला हेंब्रम पहले से तीसरे पर रहीं. अव्वल खिलाड़ियों को एसडीओ कौशल कुमार तथा कमेटी सदस्यों ने नकद तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. आयोजन की सफलता में आयोजन समिति के अध्यक्ष तूफान कुमार पोद्दार, सह संयोजक उमाशंकर चौबे, केएन सिंह, गोविंद प्रसाद, वरुण कुमार, अरविंद कुमार, मदन कुमार, अमरनाथ चौधरी, मुकेश कुमार, देवीधन टुडू, जयराम शर्मा, संदीप कुमार जय, संतोष गोस्वामी, विद्यापति झा, शिशिर कुमार घोष, हैदर हुसैन, डॉ रुपम कुमारी, वंशीधर पंडित, प्रदीप झा, ज्ञान प्रकाश, निर्मल हांसदा, विनय कुमार सिंह, अमित कुमार, रंजीत कुमार मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel