10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

मुख्य संयोजक अशोक कुमार मुर्मू रहे. इस अवसर पर दुमका समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में झारखंड आंदोलनकारी, प्रबुद्ध वर्ग, विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, मांझी बाबा, परगना, गुडित, ग्राम प्रधान, सभी धर्मों के धर्मगुरु और उनके अनुयायी उपस्थित हुए.

झारखंड आंदोलनकारी सेनानी ने आयोजित की श्रद्धांजलि सह प्रार्थना सभा संवाददाता, दुमका झारखंड आंदोलनकारी सेनानी दुमका के तत्वावधान में रविवार को श्रद्धांजलि सह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जो झारखंड आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन की स्मृति को समर्पित था. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अशोक कुमार मुर्मू रहे. इस अवसर पर दुमका समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में झारखंड आंदोलनकारी, प्रबुद्ध वर्ग, विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, मांझी बाबा, परगना, गुडित, ग्राम प्रधान, सभी धर्मों के धर्मगुरु और उनके अनुयायी उपस्थित हुए. सभा की शुरुआत गुरुजी के संघर्षमय जीवन और उनके योगदान के संक्षिप्त परिचय से हुई. वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार शिबू सोरेन ने अपने जीवन को झारखंड की अस्मिता, अधिकारों और आदिवासी समाज की रक्षा के लिए समर्पित किया. उन्होंने सामाजिक शोषण, अन्याय और उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठायी. झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में निर्णायक भूमिका निभायी. उनके संघर्ष ने समाज के वंचित और गरीब वर्ग को सम्मान और अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. बुद्धिजीवियों और वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि झारखंड की संस्कृति, भाषा और परंपरा को संरक्षित और सशक्त बनाने में गुरुजी का योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने बार-बार यह संदेश दिया कि झारखंड की आत्मा उसकी मिट्टी, उसकी संस्कृति और मेहनतकश लोग हैं. श्रद्धांजलि प्रार्थना सभा में शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने की मांग उठी. सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने और झारखंड की एकता तथा विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया. कहा कि गुरुजी की स्मृतियां और उनके मूल्य हमेशा झारखंड की आत्मा में जीवित रहेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. श्रद्धांजलि सभा में बाबूराम मुर्मू, प्रमोद मंडल, विकास दास, अरुण मंडल, मनोज पांडा, जियाराम राय, समाजसेवी राजेश कुमार सिंह, षष्टीपद नंदी, हराधन दत्ता, दिलीप दत्ता, शिबू चक्रवर्ती, रामदिवस जायसवाल, भीम चौधरी और बुधन मरांडी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel