संवाददाता, दुमका जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत के अंर्तगत चल रहे विद्यालय स्वास्थ्य व कल्याण कार्यक्रम के तहत आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया. सभी 10 प्रखंडों में पांच-पांच विद्यालयों के दो-दो आरोग्य दूतों को यानी कुल 100 आरोग्य दूतों को उपायुक्त ने कार्यक्रम में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, सिविल सर्जन डॉ बीपी सिंह एवं डायट की प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी ने किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ सिंह ने विद्यालय स्वास्थ्य व कल्याण कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी. चलने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर सतत पर्यवेक्षण तथा उसके सकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया. उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में आये सभी आरोग्य दूतों को कार्यक्रम को और बेहतर करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डीपीएम राकेश आनंद, डीएएम रवींद्र सिंह, जिला समन्यवक आरकेएसके शैलेश सिन्हा, क्षेत्रीय समन्वयक मृत्युंजय शांडिल्य, शिक्षा विभाग से डाइट सदस्य एवं सभी प्रखंड के आरोग्य दूत व कार्यकारी एजेंसी सी-3 से जिला समन्वयक कुन्दन सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है