संवाददाता, दुमका. जेपीएससी की परीक्षा में 161वीं रैंक प्राप्त करने वाली सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका की पूर्व छात्रा रौनक प्रिया ने मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में अपने विचार साझा किये. उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़निश्चय से किसी भी चुनौतीपूर्ण परीक्षा को पार किया जा सकता है. रौनक प्रिया ने छात्रों को सोशल मीडिया से दूर रहने और अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. समारोह के दौरान विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने उन्हें प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया, जबकि प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत और अन्य शिक्षकों ने उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने रौनक प्रिया के अनुभवों से प्रेरणा ली, जिससे छात्रों में नई उमंग और उत्साह का संचार हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

