शिकारीपाड़ा. सिमानीजोर पंचायत के पथराकाटा गांव के लोग पेयजल, ग्रामीण सड़क, नाली सहित विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. इस गांव के तीन टोला की आबादी तकरीबन 400 है. गांव में चार चापाकल व पीएचइडी द्वारा निर्मित सोलर जलमीनार है. लेकिन, उक्त जलमीनार सहित तीन चापाकल खराब पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को पेयजल की व्यवस्था गांव के बाहर स्थित कुंआ व चापाकल से करनी पड़ती है. आदिवासी टोला में करीब 100 फीट व राय टोला में करीब 200 फीट पीसीसी सड़क बनायी गयी है. शेष का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है. गांव में नाली नहीं होने से बरसात के दिनों में रास्ता ही नाली में तब्दील हो जाता है. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय है. उक्त उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के सचिव सहायक अध्यापिका नीतू सिन्हा के अनुसार, विद्यालय के बोरिंग में लगा मोटर खराब होने से एमडीएम के लिए रसोइया द्वारा बाहर से पानी की व्यवस्था की जाती है. ग्रामीणों ने गांव की समस्या के समाधान की मांग की है. ============== क्या कहते हैं ग्रामीण गांव के अधिकांश चापानल व सोलर एनर्जी से संचालित टंकी से जलापूर्ति बंद होने के कारण पेजयल संकट से काफी परेशानी हो रही हैं. जल्द इस समस्या का समाधान हो. – शांति देवी पेयजल की व्यवस्था के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. चापानलों की मरम्मति व गांव में नाली निर्माण की शीघ्र पहल हो, ताकि हमें सहूलियत मिल सके. – धनवती देवी आंगनबाड़ी केंद्र वाले टोला में चापानल खराब होने से दूसरे टोला से पेयजल की व्यवस्था करते हैं. इस टोला में डीप बोरिंग कराकर समस्या का समाधान होना चाहिए. – हरिमाला देवी, सहायिका पथराकाटा के खराब चापानलों की मरम्मति को लेकर पंचायत एवं स्वच्छता विभाग तक शिकायत की गयी है. आश्वासन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई है. – मोहन राय पथराकाटा में गर्मी शुरु होते ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. पेयजल की समस्या की समाधान के लिए डीप बोरिंग कराने की पहल हो. ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके. – लालदेव राय क्या कहते हैं अभियंता पथराकाटा में खराब चापानल व बंद सोलर संचालित मिनी जल मीनार की जांच दो दिनों के अंदर की जाएगी और तुरत उसकी मरम्मत कराने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी. – सोनू कुमार, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग फोटो- खराब सोलर संचालित मिनी जल मीनार, खराब चापानल, शांति देवी,धनवती देवी, हरिमाला देवी, मोहन राय, लालदेव राय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है