दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में इस वर्ष नवां दीक्षांत समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में आयोजित किया जाएगा. समारोह का आयोजन 17 नवम्बर 2025 को दुमका स्थित कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं वर्तमान लोकपाल प्रो (डॉ) मनोरंजन प्रसाद सिन्हा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कुनुल कंदिर ने जानकारी दी कि प्रो सिन्हा ने विश्वविद्यालय के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने की सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है कि एक बार फिर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति दीक्षांत समारोह की गरिमा को बढ़ाने जा रहे हैं. परीक्षा ओएसडी डॉ इन्द्रनील मंडल ने बताया कि इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में कुल 79 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक तथा 37 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी. इनमें कला, विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा सहित विभिन्न संकायों के विद्यार्थी शामिल हैं. दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं और अब अपने अंतिम चरण में हैं. आयोजन समिति एवं विभिन्न उपसमितियां लगातार समन्वय में कार्य कर रही हैं. स्वयं कुलपति प्रो कुनुल कंदिर रोजाना प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं और तैयारियों की निगरानी व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह से संबंधित सभी आवश्यक सूचनाएं आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं. उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध है. पंजीयन की अंतिम तिथि 16 नवम्बर 2025 निर्धारित की गयी है. पंजीयन की प्रक्रिया कन्वेंशन सेंटर दुमका में ही पूरी की जाएगी. जिन विद्यार्थियों का नाम सूची में शामिल है, वे निर्धारित तिथि को समारोह स्थल पर पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकते हैं और समारोह में शामिल होने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे प्रवेश पास, साफा, पगड़ी एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं. कुलपति प्रो कंदिर ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव है, जो विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

