दुमका नगर. दुमका के श्रीश्री गौशाला परिसर में मोदी परिवार द्वारा आयेाजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन बुधवार को वृंदावन से आए कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, वामन अवतार एवं राम चरित्र पर प्रवचन दिया. कथावाचक के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव उत्साह और उमंग के साथ मनाया. कथावाचक ने बताया कि कृष्ण का रूप धरे छोटे से लाला और नंद बाबा ने यशोदा मैया के साथ द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद मानो फिर से नारायणी परिसर में जीवंत कर दिया. बीच-बीच में कथावाचक ने भजन गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. साथ ही श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद भी उठाया. कथा प्रसंग में कथावाचक गोपाल कृष्ण ने कहा कि भगवान युगों-युगों से भक्तों के साथ अपने स्नेह भरा रिश्ता को निभाने के लिए अवतार लेते आये हैं. कथा के दौरान वामन अवतार, श्रीराम जन्मोत्सव और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का सुंदर और भावपूर्ण वर्णन किया. गोपाल कृष्ण ने कहा कि भगवान अपने भक्तों के साथ सदा हर पल खड़े रहते हैं. वे भक्तों के हाथों से प्रेम और भाव के साथ दी गयी वस्तु उसी तरह ग्रहण करते हैं, जिस तरह से उन्होंने द्रौपदी का पत्र और गजेंद्र का पुष्प ग्रहण किया. भगवान ने कालरूपी मगर से भक्त गजराज की रक्षा की तो द्रौपदी की पुकार पर उसका संकट मिटाने स्वयं दौड़े चले आये. इसके अलावा उन्होंने कथा में बताया कि अहंकार बुद्धि और ज्ञान का हरण कर लेता है. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. श्रीश्री गौशाला में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन स्व. जुगल किशोर देवी प्रसाद मोदी के निमित्त उनके पुत्र स्व सेडमल मोदी एवं स्व ओमप्रकाश मोदी की पुण्यस्मृति में की जा रही है. छह नवंबर को श्रीकृष्ण बाल लीला, श्री गोवर्धन पूजा पर प्रवचन देंगे. साथ ही श्रीकृष्ण छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

