रामगढ़. प्रखंड की लखनपुर पंचायत मुख्यालय में आयोजित होनेवाले लखनपुर काली पूजा मेले की सैरात डाक बंदोबस्ती के लिए प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को लगातार दूसरे दिन ग्रामीणों की आमसभा हुई. इससे पहले शुक्रवार को आयोजित ग्रामसभा में ग्रामीणों ने डाक बंदोबस्ती के लिए बोली लगाने से इनकार कर दिया था. ग्रामीणों का कहना था कि मेले में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण लगातार आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं. गत वर्ष भी लखनपुर मेले के दौरान युवक की हत्या हो गयी थी. इसके बाद हत्या के आरोप में पातोबांध गांव के युवक को पकड़ा गया था. इस कारण दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच तनाव हो गया था. अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों ने लखनपुर के ग्रामीणों को समझाने व मेले के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीण मेले के आयोजन तथा डाक बंदोबस्ती के लिए तैयार हुए. मेले की सैरात बंदोबस्ती के लिए लखनपुर निवासी जगलाल मंडल के पुत्र गिरिधारी मंडल तथा लीलमुनि हेंब्रम ने बोली लगायी. बंदोबस्ती के लिए प्रशासन ने डाक की सुरक्षित राशि 41113 रुपये निर्धारित की थी. डाक में उच्चतम 41500 रुपये की बोली लगाने वाले डाक वक्ता गिरिधारी मंडल के नाम से मेले का बंदोबस्त किया गया. डाक की शर्तों के अनुरूप नीलामी की पूरी राशि अंचल कार्यालय में जमा करने के बाद गिरिधारी मंडल के नाम प्रशासन ने मेले की बंदोबस्ती कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

