संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इसमें छठ पूजा को देखते हुए नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकिनाथ को छठ घाटों की व्यापक साफ-सफाई और व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने जीएसटी कलेक्शन को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, अतः सभी अधिकारी अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करें. पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि पशुधन विकास योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत स्वीकृति सुनिश्चित करें. पिछले वर्ष योजना के तहत स्वीकृत का लाभ का वितरण लाभुकों के बीच जल्द पूरा करें. भूमि संरक्षण विभाग को निर्देश दिया कि तालाब जीर्णोद्धार कार्यों की स्वीकृति प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित कराने, आपूर्ति विभाग को पीडीएस गोदामों में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने व खाद्यान्न वितरण कार्य लाभुकों के बीच समय पर संपन्न कराने को कहा, जबकि लघु सिंचाई विभाग को जिले में जलाशयों की गणना (वॉटर बॉडी सर्वे) पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

