13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेविका के चयन के लिए आम सभा आयोजित, निमाती मुर्मू बनी सेविका

कुशमाहा आंगनबाड़ी केंद्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है. बताया कि 18 वर्ष से 35 वर्ष की महिलाओं का ही आंगनबाड़ी सेविका के पद पर चयन किया जाएगा.

दुमका. रामगढ़ प्रखंड के धोबा पंचायत के कुशमाहा गांव में रिक्त पड़े आंगनबाड़ी सेविका के पद पर नयी सेविका के चयन के लिए शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय कुशमाहा बदरा में कार्यकारी मुखिया ज्योति देवी की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया. आमसभा में ग्रामीणों को बीडीओ सह सीडीपीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कुशमाहा आंगनबाड़ी केंद्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है. बताया कि 18 वर्ष से 35 वर्ष की महिलाओं का ही आंगनबाड़ी सेविका के पद पर चयन किया जाएगा. जनजातीय बहुल आबादी वाला केंद्र होने के कारण इस आंगनबाड़ी केंद्र में आदिवासी महिला का ही सेविका पद पर चयन किया जाएगा. सेविका पद के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन जमा किया. आदिवासी बहुल आंगनबाड़ी केंद्र होने के कारण पिछड़ी जाति की आवेदिका मीडिया कुमारी, सविता कुमारी, जूली कुमारी एवं चांदनी कुमारी के आवेदन पर निर्धारित नियमों के अनुरूप विचार नहीं किया गया तथा उनके आवेदन रद्द कर दिये गये. वहीं शांति मरांडी, मकु मुर्मू एवं पकु मरांडी की आयु 35 वर्ष से अधिक होने के कारण इन सभी के आवेदनों को भी रद्द कर दिया गया. सुनीता मुर्मू एवं सुष्मिता हेम्ब्रम ने आवेदन पत्र के साथ निवासी प्रमाण पत्र जमा नहीं किया था, जिसके कारण उनके आवेदन पत्र भी रद्द कर दिये गये. चार महिला ज्योति टुडु, पानमुनि किस्कु, पुष्पा हांसदा एवं निमाती मुर्मू का आवेदन सभी प्रकार से सही पाया. इन चारों आवेदक में निमाती मुर्मू की शैक्षणिक योग्यता सबसे अधिक स्नातकोत्तर थी. उन्हें 42 अंक प्राप्त हुआ. इसी आधार पर निमाती मुर्मू का सेविका पद पर चयन किया गया. बीडीओ ने बताया कि बाद में निमाती मुर्मू को आंगनबाड़ी सेविका पद पर चयन से संबंधित प्रमाण-पत्र दिया जाएगा. शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच भी करायी जाएगी. जांच में प्रमाण पत्र सही पाए जाने पर ही मानदेय का भुगतान किया जाएगा. ग्राम सभा में कार्यकारी मुखिया ज्योति देवी, बाल विकास परियोजना की प्रखंड समन्वयक अपर्णा कुमारी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel