16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lead News : दुमका जिले भर में हर्षोल्लास के साथ गणेश महोत्सव शुरू, जगह-जगह कलश यात्रा

बड़ा बांध ठाकुरबाड़ी परिसर में भगवान गणेश की 28 फीट ऊंची प्रतिमा बनायी गयी है.

– शहर से लेकर गांव तक गणेश पूजा को लेकर उत्साह, बड़ा बांध ठाकुरबाड़ी परिसर में भगवान गणेश की 28 फीट ऊंची प्रतिमा. पूजा पंडालों में लोगों की भीड़

दुमका नगर. दुमका जिले में गणेश महोत्सव परंपरा व उल्लास के साथ मनायी जा रही है. तीन दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर मंदिरों एवं पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी. बुधवार को कलश स्थापना के साथ दुमका में गणेश की पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. तीन दिवसीय गणेश पूजा को लेकर दुमका शहर के बड़ा बांध ठाकुरबाड़ी, समर्थन क्लब दुधानी, दुमका शहर के श्री अग्रसेन भवन के पास, रसिकपुर रेलवे स्टेशन रोड, राखाबानी एवं डंगालपाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में भी गणेश पूजा मनायी जा रही है.

बड़ा बांध तालाब के पास ठाकुरबाड़ी में 28 फीट ऊंची प्रतिमा :

बड़ा बांध ठाकुरबाड़ी परिसर में भगवान गणेश की 28 फीट ऊंची प्रतिमा बनायी गयी है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. साथ ही पूजा पंडाल को भी भव्य रूप से सजाया-संवारा गया है. पंडाल के अंदर गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है. बुधवार को गणेश पूजा को लेकर समर्थन क्लब की ओर से युवतियों ने कलश यात्रा मंदिर से निकालकर दुधानी बड़ा बांध तालाब पहुंची. जहां तालाब से युवतियां पूरे विधि-विधान के साथ जल को कलश में लेकर मंदिर परिसर पहुंची. इसके बाद पुरोहित ने गणेश की पूजा-अर्चना की. शाम में महाआरती व प्रसाद का वितरण किया गया. इस आयोजन को सफल बनान के लिए मुख्य रूप से गणेश पूजा समिति के सदस्य जिसमें लखन हरि, रवि हरि, सोपी हरि, नन्द् हरि, बादल हरि, विक्रम हरि, पुन्ना हरि, राजू हरि, कुणाल हर, अक्षय हरि, प्रेम हरि, महावीर हरि, सुरज हरि, अवणहरि, मनोहर, अभिमान हरि, किशन हरि, आयुष हरि, ओम हरि सहित सभी सदस्य मुख्य रुप से लगे हुए हैं.

इधर, श्री अग्रेसन भवन के समीप गणेश महोत्सव धूमधाम के साथ मनायी जा रही है. यहां पर भव्य पंडाल बनाया गया है. पंड़ाल के अंदर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. समिति द्वारा पूरे पंडाल के आसपास के इलाके में भव्य लाइट लगायी गयी है. वहीं रसिकपुर रेलवे स्टेशन रोड पर भव्य पंडाल में प्रतिमा स्थापित की गयी है. मुख्य सड़क के किनारे लाइट लगायी गयी है. दुमका के राखाबनी में भी मुहल्ले से युवकों द्वारा गणेश पूजा धूमधाम के साथ की जा रही है. दुमका के डंगालपाड़ा में भी गणेश पूजा वहां के स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel