7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर अपराधी अब बकाया का मैसेज भेज बिजली काटने की बात कह कर रहे फ्रॉड

बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को सजगता का संदेश दिया. विभाग ने साइबर अपराधियों के जाल से बचने के लिए लोगों को सजग किया है.

दुमका. साइबर अपराधियों ने बिजली विभाग के उपभोक्ताओं का झांसे में लेकर उन्हें ठगी का शिकार बनाने का नया हथकंडा अपनाया है. अपराधी कनेक्शन देने व काटने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. इसके लिए वे लोगों को मैसेज भेज ठगने का काम कर रहे हैं. कुछ लोगों द्वारा ऐसे ठगी के शिकार बनने की बात संज्ञान में आते ही विभाग ने साइबर अपराधियों के जाल से बचने के लिए लोगों को सजग किया है. विद्युत आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन ने कहा कि विभागीय वेबसाइट पर सारी सुविधा है. इसके माध्यम से उपभोक्ता स्वयं नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं. पंजीकृत उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल नंबर पर विपत्र उपलब्ध कराया जाता है. सभी उपभोक्ता से अपील है कि वे ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचें. विभाग ऑनलाइन भुगतान के लिए किसी तरह का ओटीपी नहीं मांगता है. किसी तरह के संदेह पर उपभोक्ता विभागीय पदाधिकारियों के नंबर पर काॅल कर अपना संदेह दूर कर सकता है. विभाग की ओर से जारी नंबर : विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दुमका- 9431135859 मसलिया व दुमका शहरी के लिए- सहायक विद्युत अभियंता- 9431135861 मसलिया व दुमका शहरी के लिए- कनीय विद्युत अभियंता- 8987828621 रानीश्वर व शिकारीपाड़ा के लिए- सहायक विद्युत अभियंता-7004971774 रानीश्वर व शिकारीपाड़ा के लिए- कनीय विद्युत अभियंता- 8987828621 काठीकुंड व गोपीकांदर के लिए- सहायक विद्युत अभियंता-7004971774 काठीकुंड व गोपीकांदर के लिए- कनीय विद्युत अभियंता-6299084015 सरैयाहाट,जामा, जरमुंडी व रामगढ़- सहायक विद्युत अभियंता-9962251488 सरैयाहाट,जामा, जरमुंडी व रामगढ़- कनीय विद्युत अभियंता- 8539965540

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel