23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार वर्षीय बालक ने निगला सिक्का, दुमका रेफर

गोपीकांदर प्रखंड के रांगा मिशन गांव में सोमवार सुबह हुई घटना.

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर प्रखंड के रांगा मिशन गांव में सोमवार सुबह चार वर्षीय राम मड़ैया के गले में सिक्का फंसने से परिजन घबरा गये, उसे सीएचसी गोपीकांदर लाये. बच्चे के पिता बाबूराम मड़ैया ने बताया कि सुबह करीब छह बजे बेटा खेलते समय मुंह पर रखा सिक्का निगल गया. खांसी आने पर जब मुंह देखा गया तो सिक्का गले में फंसा मिला. काफी प्रयास के बावजूद सिक्का नहीं निकला तो उसे अस्पताल ले जाया गया. सीएचसी गोपीकांदर के डॉक्टर सुमित आनंद ने जांच और एक्स-रे के बाद सिक्का निकालने के लिए बेहतर इलाज के लिए बच्चे को पीजेएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि रेफर के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आयी. अस्पताल में मौजूद ममता वाहन का ड्राइवर नहीं मिला. एंबुलेंस चालक ने बताया कि गोपीकांदर के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है. पेट्रोल की कमी के कारण भी वाहन नहीं मिला. नतीजा यह हुआ कि गंभीर स्थिति में बच्चे को यात्री बस से दुमका भेजना पड़ा. राइस अगेंस्ट हंगर इंडिया की कार्यक्रम पर्यवेक्षिका सुभाष लकड़ा की आर्थिक मदद से परिजनों ने बच्चे को दुमका पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त, परिवार अभियान जैसे बड़े कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन आपात स्थिति में एंबुलेंस और ममता वाहन उपलब्ध नहीं होना विभाग की बड़ी नाकामी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel